Published On : Wed, Nov 13th, 2019

चीन से सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट खेलकर लौटी कांचन तायवाड़े का नागपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

Advertisement

नागपुर – चीन के गुईज्झो ईलोन्ग बेसबॉल स्टेडियम में 5 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक अंडर-17 गर्ल्स एशियाई कप सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमे नागपुर जिला सॉफ्टबॉल टीम की खिलाड़ी कांचन तायवाड़े ने भारतीय टीम का प्रतिनिधितत्व किया था.

टूर्नामेंट खेलकर आयी कांचन का बुधवार 13 नवंबर को नागपुर शहर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान नागपूर साॅफ्टबाॅल टीम की डॉ चेतन महाडिक, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पियुष आंबुलकर, श्रीधर गाडगीळ, अभिषेक सेलोकर, प्रथमेश वाघ, श्रुती खवासे, अंकिता अहिर समेत अन्य खिलाड़ियों ने उसका स्वागत किया.

इस दौरान कांचन के पालक भी मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र सॉफ्टबॉल टीम के सहसचिव डॉ. सूरज येवतीकर, जिला क्रीड़ा मार्गदर्शक डॉ. दर्शना पंडित ने कांचन को आगे के लिए शुभकामनाएं दी है.