Published On : Mon, May 18th, 2015

कामठी : छावनी परिषद क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं पर जल्द निर्णय – रक्षा मंत्री पर्रिकर

Advertisement

MLA BAwanule and Nitin Gadkari 1
कामठी (नागपुर)। देश के 62 छावनी परिषद क्षेत्र के नागरी समस्या सुलझाने के लिए 30 मई तक आक्षेप और सुचना मंगाई गई. इसका विचार विमर्श करके अंतिम निर्णय लिया जायेगा। ऐसा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने संरक्षण विभाग से संबंधित विविध समस्याओं के लिए 17 मई को रवि भवन में बैठक आयोजित की थी.

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, राज्यसभा सदस्य अजयकुमार संचेती, अविनाश पांडे, खासदार कृपाल तुमाने, कामठी छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर धरमवीर सिंग समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. संरक्षण विभाग से संबंधित श्रीक्षेत्र कोराडी मंदिर पर्यटनस्थल, कामठी – वारेगांव मार्ग, ईदगाह परिसर, मिल्ट्री फ़ुटबाल मैदान और रनाला-येरखेडा, स्वतंत्र पानी आपूर्ति योजना प्रस्तावित भूमिगत जलवाहिनी के अनुमती के बारे में चर्चा की गई.

MLA BAwanule and Nitin Gadkari
सैन्य अधिकारियों ने दिए सुचनाओं के आधार पर सभी विषयों पर हल निकालने का निर्णय बैठक में हुआ. छावनी परिषद क्षेत्र में विशेष कानून होने से इसका पालन किया जाता है. छावनी परिषद क्षेत्र में नया निर्माण, घर बंगला मरम्मत, लिज, म्यूटेशन की समस्या पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ज्ञापन द्वारा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निर्देशन में लाकर दी. इस पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आने वाले 30 मई तक आक्षेप और सुचना देश के 62 छावनी परिषद से मंगाई है.

Gold Rate
07 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,49,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कामठी छावनी परिषद संबंधित सुचना पालकमंत्री भेजे और इसके लिए सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। इस बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक कृष्णा, उपविभागीय अधिकारी चंद्रकांत बोरकर, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के अभियंता एस.व्हि. नाईक, छावनी परिषद के मुख्याधिकारी कपील गोयल समेत संरक्षण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement