नागपुर: उत्तरप्रदेश में घटित हुए अतिसंवेदनशील कमलेश तिवारी मर्डर केस में एटीएस की ओर से नागपुर के सैय्यद असीम अली को गिरफ्तार किया गया था. तिवारी के हत्याकांड में अली की भी भूमिका थी, यह जानकारी एटीएस द्वारा पूछताछ करने पर सामने आयी है.
जिसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने 21 अक्टूबर को उसे न्यायलय 5 में हाजिर किया. जिसमे न्यायलय ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की है.
यह कार्रवाई एटीएस के अपर पुलिस महासंचालक देवेन भारती, महाराष्ट्र राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक जयंत नाईकराव के मार्गदर्शन में औरंगाबाद एटीएस के पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगळ, एटीएस के पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमाने, नागपुर के सहायक पुलिस आयुक्त गणेश किंद्रे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल लोखंडे के अधीन की गई.