
2,000 पेज की चार्जशीट
एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने 2,000 से ज्यादा पेज की चार्जशीट भोईवाड़ा कोर्ट में दायर की है। यह चार्जशीट आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत दायर की गई है। इस चार्जशीट में अभी तक गिरफ्तार किए गए 12 आरोपियों को नामजद किया गया है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही दमकल अधिकारी राजेंद्र पाटील के विरुद्ध चार्जशीट दायर की जा सकेगी।
14 लोगों की मौत हुई थी
गौरतलब है कि पिछले साल नए साल के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले 29 दिसंबर को इन दोनों पबों में आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही इस अग्निकांड और मिलों की जमीन के दुरुपयोग की जांच कराने की घोषणा कर चुके हैं।








