Published On : Tue, Mar 31st, 2015

नागपुर : पुणे – कामाख्या के दरम्यान नागपुर होकर 26 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रैन सेवाएं


नागपुर।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा 02512/02511 कामाख्या – पुणे के दरम्यान साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रैन नागपुर होकर चलाने का निर्णय लिया है .

02511 पुणे – कामाख्या साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रैन : पुणे से 9 अप्रैल 2015 से 2 जुलाई 2015 तक प्रत्येक गुरूवार को 10.30 बजे प्रस्थान होकर कामाख्या में आगमन तिसरे दिन प्रत्येक शनिवार को 15.25 बजे होगा .

इस ट्रैन का 10 अप्रैल 2015 से 3 जुलाई 2015 तक प्रत्येक शुक्रवार को नागपुर आगमन 01.20 प्रस्थान 01.30 बजे होगा.

Gold Rate
26 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,38,100/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

02512 कामाख्या – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रैन : कामाख्या से दिनांक 6 अप्रैल 2015 से 29 जुन 2015 तक प्रत्येक सोमवार को 22.05 बजे प्रस्थान होकर पुणे में आगमन चैथे दिन 02.45 बजे होगा.

इस ट्रैन का 8 अप्रैल 2015 से 01 जुलाई 2015 तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर आगमन 11.15 प्रस्थान 11.25 बजे होगा.

ठहरावः गोलपारा टाउुन, न्यु बोंगईगांव, न्यु अलीपुरदुअर, न्यु कुचेबिहार, रानीनगर जलपाईगुडी, न्यु जलपाईगुडी, किशनगंज, मालदा टाउुन, रामपुरहत, अंदल, आसनसोल, जाॅयचंढीपहार, पुरूलिया, चक्रधरपुर, राउुरकेला, झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल एवं पनवेल.

संरचनाः कुल 14 कोच जिसमें 1 द्वितीय वातानुकूलित, 1 तृतीय वातानुकूलित, 7 शयनयान, 3 साधारण द्वितीय एवं 2 एसएलआर कोच है.
सभी यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रैन का अपनी यात्रा हेतु लाभ लें.

Representational pic

Representational pic

Advertisement
Advertisement