Published On : Wed, Mar 14th, 2018

रोमांचक मैच में कल्पतरू क्रीडा मंडल की अपोलो क्रिकेट क्लब के खिलाफ शानदार जीत

Advertisement

Kalpataru Sports Club
नागपुर: विदर्भ क्रिकेट आसोसिएशन अंतर्गत गझदर लीग ‘सी’ डीवीजन में एमएसईबी कोराड़ी मैदान पर खेले गए ग्रुप ‘बी’ के छटे लीग मैच में कल्पतरू क्रीडा मंडल बनाम अपोलो क्रिकेट क्लब के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें कल्पतरू क्रीडा मंडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसको ओपनिंग करने आए राहुल प्राईस ने सही साबित करते हुए आक्रमक ढंग से बल्लेबाजी करते हुएए 55 गेंदो में 10 चौके के साथ 60 रन बनाए. लेकिन विपक्षी टीम के गेंदबाज रोनित सिंह ने आक्रमक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कल्पतरू के मध्य क्रम को ध्वस्त करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और मैच में अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर ली और कल्पतरू क्रीडा मंडल को 138 रनों पर 9 विकेट से आऊट कर दिया. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज अनूप हरडे और पियूष आकरे ने लड़खड़ाती हुई पारी को संभालते हुए आखरी विकेट के लिए मैच जीतानेवाले 90 रनों की साझेदारी की. जिसमें अनूप हरडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके ओर शानदार 2 छक्कों के साथ 70 रन और पियूष आकरे ने 20 रनों का अहम योगदान दिया. साथ ही कल्पतरू क्रीडा मंडल को 228 रनों के सन्मानजनक लक्ष्य तक पंहुचा दिया.

इस लक्ष्य का सामना करने उतरी अपोलो क्रिकेट क्लब की शुरुआत भी बेहद आक्रमक हुई और शुरुआत के 6 से 7 ओवर में ही अपोलो क्रिकेट क्लब के ओपनर ने टीम का स्कोर 70 रनों तक पंहुचा दिया. पर इसके बाद कल्पतरू क्रीडा मंडल के गेंदबाजों ने कसी हुंई गेंदबाजी की और आखरी ओवरों तक खेले गए रोमांचक मैच में अपोलो क्रिकेट क्लब को 24 रन से मात दे दी. अपोलो की पूरी टीम 203 रन ही बना सकी. कल्पतरू क्रीडा मंडल की ओर से अनूप हरडे, मंगेश देवतले, क्रांति पवार, आयुष बोधिले ने दो- दो विकेट अपने नाम किए और कल्पतरू क्रीडा मंडल की जीत में अहम योगदान दिया. गझदर लीग मे लगातार 6 मैच जीत कर कल्पतरू क्रीडा मंडल ने आगे के नॉकआऊट मुकाबलों में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
16 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,22,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,91,300/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above