Published On : Mon, Aug 8th, 2016

जेएमएफसी कोर्ट ने महापौर समेत कुल 9 लोगो को दी जमानत

Advertisement

Nagpur-LeadersNagpur: वर्ष 2003 में मनपा के टॉउन हॉल में हंगामे के बाद शुरू मामले में महापौर प्रवीण दटके को सोमवार को जमानत मिल गई है। मनपा प्रशाषन द्वारा दर्ज कराये गए मामले में कुल 24 आरोपी थे। जिनमे से 2 ने पहले ही जमानत ले ली थी।

सोमवार को इसी मामले में महापौर प्रवीण दटके ,नगरसेवक संदीप जोशी ,संजय बंगाले , प्रकाश तोतवानी ,बंडू बान्ते , ,गिरीश देशमुख ,दीपक अरोरा, मनीष तित्तरमारे ,शिवशंकर धातरकर प्रत्यक्ष तौर पर जेएमएफसी कोर्ट पहुँचे और जमानत हासिल की। इस सभी को अदालत ने प्रत्येक को हजार रूपए के मुचलके पर जमानत दी है।

2003 का यह मामला 2006 में जेएमएफसी कोर्ट पंहुचा था। हाल ही में 4 अगस्त को न्यायिक दंडाधिकारी डी एस शर्मा ने इन सभी के खिलाफ वारेंट जारी किया था। जिसके बाद यह सभी आज अदालत पहुँचे जहाँ न्यायिक दंडाधिकारी डी एस शर्मा ने उन्हें जमानत दे दी। इस मामले की अगली सुनवाई 31 अगस्त को है।

इन सभी पर बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत मामला चल रहा है। आरोपियों की ओर से वकील परीक्षित मोहिते ,उदय डबले और राहुल झामरे ने पैरवी की।