Advertisement
नागपुर: बर्डी पुलिस की हद में एक युवक ने झांसी रानी चौक के पास संस्कृति संकुल भवन के निचे फांसी लगा ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम रत्नरक्षित टीकाराम तिरपुडे था.
पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक भंडारा के पास स्थित एक गांव का रहनेवाला था.
मृतक की बेटी को नागपुर शहर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उसी के पास मृतक और उसकी पत्नी रुकी थी. बताया जा रहा है की मृतक रत्नरक्षित ने टेंशन की वजह से फांसी ली है.
पुलिस के अनुसार परिजनों ने यह भी जानकारी दी है की उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था और कुछ साल पहले उसका भी इलाज किया गया था.