Published On : Mon, Apr 3rd, 2017

जेईई मेन ऑफलाइन परीक्षा संपन्न

Advertisement

नागपुर: रविवार को जेईई मेन (मुख्य ) ऑफलाइन परीक्षा देशभर में संपन्न हुई। अब 8 और 9 अप्रैल को ऑनलाइन जेईई परीक्षा ली जाएगी। 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने रविवार को परीक्षा दी। पेपर तीन भागों में लिया गया। पदार्थविज्ञान ,रसायनशास्त्र और गणित। जिसमें ऑप्शनल प्रश्न प्रत्येक पेपर में पूछे गए। प्रत्येक सही उत्तर को 4 गुण वही गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा गया। माना जा रहा है कि जिन विद्यार्थियों ने एनसीईआरटी की किताबें और राज्य शिक्षा मंडल की किताबों से पढ़ाई की उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई।

ज्यादातर विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रमों से सम्बंधित प्रश्न के परीक्षा में आने से चैन की सांस ली। पदार्थविज्ञान और रसायनशास्त्र पेपर आसान होने की भी बात विद्यार्थियों ने बताई। विद्यार्थियों ने बताया कि रसायनशास्त्र में ‘फैकचुअल ‘प्रश्न पिछले वर्ष की तुलना में कम आए थे। तो वही इनऑर्गेनिक से जुड़े प्रश्न भी आसान थे। विद्यार्थियों को इनऑर्गेनिक प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ा। पदार्थविज्ञान में भी आलेख और महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए। गणित का पेपर हमेशा की ही तरह समय गंवानेवाला साबित हुआ।