Advertisement
पूरे देश में इस वक्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। देश में कई जगह झांकियों, नृत्य नाटिकाओं और दही-हांडी के इंतजाम में लोग लगे हुए हैं। कृष्ण की पूजा तब तक अधूरी है, जब तक उनके साथ ‘राधा’ नहीं होती हैं।
यहां तक कि मंदिरों में भी ‘राधे-कृष्ण’ के ही नाम के जयकारे लगते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि आखिर ‘राधे-कृष्ण’ का मतलब क्या होता है?
अगर नहीं तो आज जानिए, हो सकता है कि ये केवल आपके लिए नाम हो लेकिन नहीं इस नाम में ही जीवन का अलौकिक सच छुपा हुआ है, जिसे जानना आपते लिए बेहद जरूरी है।
- राधे ( Radhe) का मतलब होता है: राह+ दे= मतलब रास्ता दीजिये (give me direction)
- Krishna शब्द बना है KRU+ Shan Kru का मतलब हिंदी में होता है ultimate अर्थात ‘परम’
- Shan का मतलब हिंदी में होता है happiness अर्थात ‘खुशी‘
- तो राधे-कृष्ण (Radhe Krishna) का सही अर्थ हुआ ‘मुझे परम सुख और आंनद वाला रास्ता दीजिये‘ ( Give me Direction for ultimate happiness)