Published On : Thu, Jan 1st, 2015

ब्रम्हपुरी में जनधन योजना शिविर का आयोजन

Advertisement

SBI jandhan yojan in Brahmpuri
ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा ब्रम्हपुरी की ओर से स्थानिय लोकमान्य तिलक वाचनालय में बुधवार 31 दिसंबर 2014 को प्रधानमंत्री जनधन योजना जनता तक पहुँचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. धुम्मनखेड़ा, तिलक नगर और जाणी वार्ड के करीब 250 लोगों ने जनधन योजना में खाता खोला है.

गत सप्ताह स्टेट बैंक की ओर से जनधन योजना से खाता शुरू करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. जहां 200 लोगों ने खाता खोलकर इस योजना का लाभ लिया. अब तक तीनों वार्डों से 700 लोगों ने खाता खोलने की जानकारी है. तालुका के हरदोली, धामणगाव, तुलनमाल और ब्रम्हपुरी शहर से कुल 2000 खाते खोलने के लिए अर्जी होने की जानकारी स्टेट बैंक के व्यवस्थापक रमेश मेश्राम ने दी है.

विशेष बात यह कि शिविर के विज्ञापन के लिए पुलिस विभाग से लाऊड स्पीकर बजाने के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन पुलिस विभाग ने मना कर दिया. शिविर की जानकारी जनता तक पहुंची नहीं थी. सरकारी योजना के विज्ञापन के लिए पुलिस विभाग अनुमति नहीं देती है और नाटकों के लिए तुरंत अनुमति जी जाती है. ऐसी जनता में चर्चा है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दोनों शिविर की सफलता के लिए स्टेट बैंक के व्यवस्थापक रमेश मेश्राम, उपव्यवस्थापक सुधीर मेश्राम, भगवान पालकर, राजकुमार टेम्भुर्ने, संजय बोकडे, ज्ञानेश्वर ढेंगरे, पंकज मिस्त्री, विठ्ठल मैंद ने सहकार्य किया.

Advertisement
Advertisement