
कोरोना वायरस के कारण जामसावली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर को प्रशासन ने 31मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है।
सौंसर एसडीएम ने आम लोगों के एक अपील जारी करते हुए 31 मार्च तक जामसांवली हनुमान मंदिर में न जाने के लिए कहा है।
एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया ने कहा कि वर्तमान स्थिति में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है इसलिए चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली के भक्तों से अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने घरों से ही भगवान की आराधना करें और 31 मार्च तक मंदिर में दर्शन के लिए नही आएं।
Advertisement








