Published On : Wed, Oct 4th, 2017

बाघिन के आतंक से जलालखेड़ा ग्रामपंचायत ने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी


नागपुर: नागपुर जिले के जलालखेड़ा के जंगल में इन दिनों बाघिन ने आतंक मचा रखा है. जिसके कारण खेत में काम करनेवाले मजदूरों और नागरिकों समेत किसानों पर भी जान का खतरा मंडराने लगा है. इस बाघिन ने अब तक कई गाय और बैलों को अपना निशाना बनाया है. जिसके कारण जलालखेड़ा के ग्रामपंचायत की ओर से नागरिकों को सचेत करने के लिए एक सूचना जारी करनी पड़ी. जिसमें बताया गया है कि जलालखेड़ा से लगकर वरुड का जंगल है और इस जंगल में बाघिन रह रही है. जिसके कारण सभी लोग जो खेतों में काम करते हैं उन्हें सावधान रहने के लिए सूचित किया गया है. इसके बारे में वन विभाग को भी सूचित किया गया है.

काफी दिनों से कंक्रीट के जंगल बढ़ जाने के कारण इंसानों की आबादी जंगलों तक पहुंच गई है. जिसके कारण जंगलों में विचरण करनेवाले जंगली जानवरों के अस्तित्व पर ही अब खतरा मंडराने लगा है. कई बार शिकारियों द्वारा इन बाघों का शिकार किया जाता है तो कभी यह बाघ इंसानी बस्तियों तक पहुंचकर उनके जानवरों और इंसानो को नुक्सान पंहुचा रहे है. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी इंसानों और जंगली जानवरों का संघर्ष समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement