नागपुर, हर साल की तरहा इस साल भी जय झूलेलाल महोत्सव खामला में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पूजा अर्चना के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, और महोत्सव में स्कूटर रैली निकाली गई रंगा रंग कार्यक्रम हमारे सिंधी बोली मे किया गया, सभी बच्चों व महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर मोहत्सव में हिंसा लिया अपनी सिंधी बोली को बरकरार रखने हेतु सभी नाट्य , डांस फैन्सी ड्रेस सभी मे संदेश दिया गया, यह सभी कार्यक्रम श्री उदासी दरबार मे किया गया उपरांत में लंगर का आयोजन किया गया उपरांत आज सुबह पुज्य सिंधी पंचायत मेन रोड खामला कार्यालय मे पूजा अर्चना की गई जिसमे सिंधी समाज के छोटे से बड़े महिला व पुरुष और बच्चे शामिल हुए. ओर स्कूटर रैली हमारे खामला के सभी वरिष्ठों ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो पुरा सिंधी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए उदासी दरबार में पहुंचे यहां हमारे झोन के DCPडी सी पी श्री रोहित मतानी जी भी आए
उन्होंने श्री उदासी दरबार मे पूजा की ओर सभी को झूलेलाल जयंती की बधाईयाँ दी और स्कूटर रैली का समापन हुआ दोपहर 3:00 बजे साई पालकी का स्वागत किया गया हमारे सिंधी समाज के कार्यालय से दिन-भर शर्बत प्रसाद का वितरण किया गया जो हमारे पंचायत के सभी पदाधिकारी व हमारे सभी मान्यवरो ने किया श्री नारायण जी आहूजा,अनिल गाजरानी, मोहन जी चावला, सोभराज जी आहुजा, घनश्याम रामचंदानी, लधाराम धामेचा, संजय बुधरानी, उत्तम गलानी, इस मोहत्सव के आयोजक विनोद जेठानी और अन्य लोगों ने भी प्रसाद बाटा जिसका लोगों ने गृहन किया दिन भर चले इस महोत्सव में बच्चों से लेकर बड़ों ने सभी लोगों ने युवा पुरुष महिलाएं वरिष्ठ सभी लोगों ने इस झूले लाल महोत्सव में शिरकत की और उत्साहित होकर झूलेलाल जयंती मनाई इसमें हमारे पुज्य सिंधी पंचायत पुज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल गुरु संगत दरबार अन्य पूरी दरबारे झूले लाल मंदिर इन सभी का सहयोग रहा और 1 अप्रैल कॊ हुए रंगारंग कार्यक्रम के आयोजक विनोद जेठानी की और से किये गये इस कार्यक्रम मे जिन बच्चो और महिलाओ ने भाग लिया उन सभी को पुरस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया गया, पूरे समाज ने मिलकर इस झूले लाल उत्सव को 2 साल के कोरोना काल के बाद बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जय झूलेलालस्कूटर रैली में युवा वर्ग आगे रहा आशु जेठानी विनोद, चावला सचिन करमचंदानी, संजय उदासी, नरेश भटेचा, अमित मोर जानी, अमित जेठानी, नरेश शर्मा, दिलीप मंघनानी, रजत गाजरानी, गोकुल गाजरानी, अनिल गाजरानी, राजू पासवानी, बारिश पारसवानी, आशु पारसवानी, नवीन पारसवानी, यश शंकर फुलवधानी, संतोष तोतवानी, रवि गुरबानी, प्रताप लालवानी, किशनचंद लालवानी, अशोक जेठानी, अशोक छतानी, नंदलाल शुगानी, जय शुगानीशिखा केवलानी, विनीता चैनानी, संगीता मंघनानी, मधु आहूजा, दिव्या गाजरानी, पायल हेमननी, मीना आहूजा, मीना गाजरनी, काजल गाजरानी, वर्षा नारायणी, सुहाना नागवानी, सुमन गुरबाणी यशिका चंदवानी, एंजल हेमनानी, दृष्टि धामेजा, वंशिका काशवानी, कृष्टि छतानी, युवीना छतनी, सिया परसवानी, सोमी हेमनानी, कन्हाधामेजा, बिट्टू चावला, नंदीनी शर्मा, अदिती शर्मा, गोपाल, दर्श शर्मा परी जेठानी।