Published On : Tue, Sep 30th, 2014

कोराडी : श्री जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान का रास गरबा

Advertisement


Garba in koradi
कोराडी (नागपुर)।
 कामठी के श्री क्षेत्र विठ्ठल, रुखमिनी, हनुमान,महादेव देवस्थान में 25 सितंबर से रास गरबा का आयोजन श्री जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान और स्वामी इवेंट के संयुक्त विद्यमान से किया गया. 17 सितंबर से युवक,युवतियों को निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण दिया गया. प्रतिष्ठान की अध्यक्षा ज्योतिताई बावनकुले, आयोजक अनुराधा अमिन थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलास्तरीय ‘क’ वर्ग यात्रा स्थल श्री क्षेत्र विठ्ठल, रुखमिनी देवस्थान में प्रचंड विस्तृत हॉल है. जिसे आकर्षक सजाया गया है. नागपूर रास दांडिया ग्रुप ने कल शाम को उत्कृष्ट गरबा सादर किया. इस दौरान प्रतिष्ठान की अध्यक्षा ज्योतिताई बावनकुले ने कहां श्री जगदंबा की आराधना करने पर सभी दुःख दूर होते है. माता हमारे ऊपर हमेशा प्रसन्न रहती है.

इस दौरान आशीष गाडगे,राहुल उमप,अनुराधा अमीम,अश्विनी गाडगे,प्रिया उमप,माया भोस्कर,अपर्णा गाडेकर रोशन पातुरकर और असंख्य गरबा प्रेमी उपस्थित थे.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement