Published On : Fri, Aug 21st, 2020

झाडे मनपा कर्मचारी बैंक के अध्यक्ष नियुक्त

नागपूर : – जिला निर्वाचन अधिकारी और सहकारी समितियों के जिला उप-पंजीयक, नागपुर के आदेश के अनुसार, म.न.पा. कर्मचारी सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज बैंक की मुख्य शाखा महल में आयोजित किया गया था।

इस चुनाव में नितीन बाबुराव झाडे मनपा में कार्यरत हैं। उन्हें बैंक के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है । उक्त चुनाव में संचालक राजेंद्र ठाकरे, राजकुमार कनाठे, शशिकांत अदमने, दिलीप देवगड़े, राजू भिवागड़े, धनराज मेंढेकर, राधेश्याम निमजे, दिलीप चौधरी, सुशील यादव, श्रीमती प्रतिभा सरिया, श्रीमती कल्पना चंदे, दत्तात्रेय डहाके, ईश्वर मेश्राम, गौतम गेडम, ने सर्वसम्मति से नितीन बाबुराव झाडे को मनपा कर्मचारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

Advertisement

चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष झाडे ने सभी निदेशकों और लोक क्रांति पैनल के संस्थापक से मुलाकात की।उन्होंने दयाशंकर तिवारी को धन्यवाद दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement