जीते तो यूपीए गठबंधन में है दम.. हारे तो ईवीएम, कुछ इसी घोषवाक्य के तर्ज पर मतगणना पूर्व विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल (रूझान) से एनडीए गठबंधन सरकार के पक्ष में जनमत जाते देख कुछ लोग नारेबाजी करने के लिए मंगलवार 21 मई दोपहर 1 बजे गोंदिया शहर के हृदयस्थल आंबेडकर चौक पर इक्कठे हुए तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम और वीवीपैट ) की चुुनावी प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग करते हुए चुनाव आयोग और मौजुदा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संविधान की 56 (डी) और 49 (एमए), कलम की प्रतियां फूंककर कायदा और सुव्यवस्था को भंग करते हुए शहर के सोहाद्र भरे माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया।
विरोध प्रदर्शन में जुटे 12 लोगों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आदेश पश्चात अब शहर थाने में धारा 135 महाराष्ट्र अधिनियम कायदा का जुर्म पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी मनोहर दाभाड़े के मार्गदर्शन में जारी है।
Published On :
Thu, May 23rd, 2019
By Nagpur Today
अपनी नाकामी तो ईवीएम में खामी- गोंदिया में प्रदर्शन, 12 पर मामला दर्ज
Advertisement
Advertisement