Published On : Fri, Oct 31st, 2014

यवतमाल : बिल्डर्स दत्ताणी और पटेल पर आईटी का छापा

Advertisement


यवतमाल।
शहर के कई बड़े प्रोजेक्ट में साथ में बिल्डर्सशिप करनेवाले दत्ताणी और पटेल के घरों पर आज सुबह 11 बजे नागपुर और वर्धा के आयकर विभाग के अधिकारीयों ने एकसाथ छापा मारा और सारी  चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा जमा किया. आज शाम तक आयकर विभाग की यह कार्रवाई चली. इस कार्रवाई में यवतमाल के आयकर अधिकारीयों को इस छापे में लिया नहीं गया था. बड़ी गुप्तता के साथ अचानक यह रेड डाली गई.

चर्च रोड स्थित आलिशान बंगलों की कतारों में स्थित दत्ताणी और पटेल के घर पर अचानक आयकर का छापा पड़ जाने से ऐसे ही कुछ बिल्डरों में खलबली मच गई. इससे पहले भी शहा ज्वेलर्स पर इसी तरह छापा मारा गया था. यवतमाल के कई बड़े-बड़े लोगों पर इस विभाग की पैनी नजर है.

इस छापे में क्या-क्या मिला है, क्या जब्त किया गया है ? आदि की जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है. मगर इन लोगों ने इन प्रोजेक्ट के माध्यम से जो कमाई की उससे आयकर नहीं भरा. इसीलिए यह छापा पड़ा है, ऐसी चर्चा शहर में चौराहें और नुकड्ड पर हो रही थी. इस घटना के बाद से बिल्डर लॉबी में खलबली मच गई है.

Representation pic

Representation pic