Published On : Fri, Nov 12th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

महादूला टी पॉईंट उडानपुल तले गुजरी बाजार को हटाना जरुरी

Advertisement

– नगराध्यक्ष रंगारी का सडक प्राधिकरण को ज्ञापन

कोराडी – महादुला देवी मंदिर मार्ग टी पॉईंट उडानपुल तले लग रहे अनाधिकृत गुजरी को बटाना जरुरी है ताकि जनस्वास्थ्य सुरक्षा व पर्यावरण की दृष्टी से वहां रेलिंग एवं पौधारोपण (गार्डन एवं सौंदर्यीयकरण) किया जाना जरुरी है

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तत्संबंध मे महादुला के नगराध्यक्ष राजेश रंगारी ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के निदेशक को ज्ञापन सौंपा है l जिसमे स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय महामार्ग के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयास से यह उडानपुल का निर्माण की मंजूरी प्राप्त हूई थी,जिसके लिए पूर्व उर्जा व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उडानपुल की सुरक्षा तथा प्रलंबित कार्यों को अमली जामा पहनाने के लिए अथक प्रयास किया है,

इस उडान पुल निर्माता ओरिएंटल कंपनी के निर्माण व्यवस्थापक सोमदत्त शर्मा व साईट इंचार्ज विकास सिंह को भी ज्ञापन की प्रतियां सौंपी गयी है l नगराध्यक्ष रंगारी ने आगे बताया कि उडानपुल के दोनो बाजू सर्विस लेन मे बढते यातायात वाहनों की आवाजाही तथा जनस्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए उडानपुल के नीचे का अवैध अतिक्रमण हटाना समय की जरुरत है।

Advertisement
Advertisement