Published On : Wed, Aug 28th, 2019

पर्यावरण को बढ़ाने बच्चों को वृक्षारोपण की प्रेरणा देना जरुरी- राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो

Advertisement

नागपुर: महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधीन बाल गृह में एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो तथा आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ की प्रमुख उपस्थिति में वन महा उत्सव के अवसर पर वृक्षरोपण किया गया.

इस अवसर पर कानूनगो ने कहा, नागपुर देश का हृदय स्थल है और हरे भरे शहर का प्रतीक है. बच्चों में भी वृक्षरोपण करने की प्रेरणा देना ज़रूरी है पर्यावरण को बढ़ाने के लिए .

इस दौरान प्रमुख रूप से राज्य आयोग की सदस्य देशपांडे , अपर्णा कोहले (जी.म.ब) मुश्ताक़ पठान (बालविकास अधिकारी ), अधीक्षक बाल गृहों और एनजीओ के सदस्य विलास तिजारे , राकेश पाटिल, राज देशमुख ,कृष्णा मंडलिक, प्रियंका झुमडे मौजूद थे.