Published On : Tue, Oct 26th, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

बंगलादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में इस्कॉन नागपुर का संकीर्तन मार्च।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के नागपुर केंद्र श्री श्री राधागोपिनाथ मंदिर, एम्प्रेस मॉल, गेट न. 2 गांधी सागर नागपुर द्वारा बंगलादेश के हिंदुओं, अल्पसंख्यको, हिंदु मंदिरों, दुर्गा पंडालों इत्यादि पर सुनियोजित हमले के विरोध में शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया। ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज के निर्देशानुसार इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष एच. जी. सचिदानंद प्रभु के नेतृत्व में इस संकीर्तन मार्च का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने एवं नागपुर के नागरिकों ने भाग लिया।

इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस संकीर्तन आन्दोलन में सम्मलित सभी लोगों ने एवं भक्तों ने मृदंग एवं करताल की धुन पर पूरे रास्ते “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।” इस हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन किया। कई भक्तों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिन पर इस कृत्य के विरोध में कई स्लोगन लिखे हुये थे। यह संकीर्तन मार्च श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से रवाना होकर टाटा पारसी स्कूल, तिलक पुतळा, थाड़ेश्वरी राम मंदिर, अज्ञाराम देवी चौक, गीता मंदिर, कॉटन मार्केट, फुले मार्केट, एम्प्रेस मॉल होते हुये वापस इस्कॉन मंदिर पहुंचा।

डॉ. शर्मा ने बताया इस संकीर्तन आन्दोलन का उद्देश्य विरोध प्रकट करना तो था ही, इसके अलावा भगवान से प्रार्थना करना भी था कि जिन्होंने इस हमले में अपनी देह त्याग किया उनको भगवान श्री कृष्ण अपने चरणों मे स्थान देवें तथा जो हिन्दू एवं अल्पसंख्यक बंगलादेश में रह रहे है उन सभी को संरक्षण प्रदान करें। इसके अलावा इस आंदोलन का उद्देश्य सभी बड़े बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों का एवं सयुंक्तराष्ट्र संघ का इस अमानवीय कृत्य की तरफ ध्यानाकर्षण करने का रहा। इसी वजह से यह आंदोलन सम्पूर्ण विश्व, इंग्लैंड, पेरिस, इटली, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, जापान, रसिया, चीन, आदि 150 देशों में वहां के इस्कॉन केंद्रों द्वारा एक ही दिन में किया गया।

नागपुर आंदोलन को सफल बनाने के लिये जिन्होंने सहयोग किया उनमे प्रमुख है। वृजेन्द्र तनय दास, आराध्य भगवान दास, प्राण नाथ दास, गौपाल लीला दास, वेणुगोपाल दास, धर्मपुत्र युधिष्ठिर दास धीरज अग्रवाल, सचितनय गौर दास संजय गुप्ता, परम करुणा दास प्रवीण साहनी, विशाल पुंज, लखन पुरील, ऋषभ अरखेल, अश्विन निमजे, अभिषेक कलमकर, श्रीनिवासन अय्यर, सुरेश चंद्र गुप्ता, रंजना गुप्ता, गौरांगी शक्ति माताजी, गोविंद प्रिया माताजी, कृतिका अय्यर, वैदेही, धीर कृष्ण आदि अनेक इस्कॉन गर्ल्स फोरम, इस्कॉन यूथ फोरम एवं प्रह्लाद स्कूल के बच्चे एवं अनेक भक्त।