अमरावती। सिंचाई विभाग के शाखा अभियंता गणेश कोल्हे (54, बियाणी चौक) ने कौंडण्यपुर की नदी में आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की है. शुक्रवार को दोपहर में लाश मिलने के बाद यह मामला सामने आया. बताया जाता है कि सरकारी काम से मेजरमेंट हेतु कोल्हे कौंडण्यपुर गये थे. गुरुवार की रात तक घर नीहं लौटने से परिजनों ने तलाश की. जिसके बाद शुक्रवार को नदी में शव मिला. कु-हा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
Representational pic