Published On : Tue, Jan 24th, 2017

सुरजागढ़ खदान में लौहअयस्क खनन फिर शुरु

Advertisement

Naxlites
नागपुर:
गढ़चिरोली के सुरजागढ़ में नक्सलियों की दहशत की वजह से बंद पड़ी लौह खदान एक बार फिर शुरू हो गयी है। घटना को एक महीने बीत जाने के बाद भी खदान में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगा हुआ है। पुलिस की मौजूदगी में ही एक महीने के बाद मंगलवार को लॉयड मेटल कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियो ने उत्खनन का काम फिर शुरु किया। 23 दिसंबर 2016 को नक्सलियों ने अचानक खदान में हमला कर कंपनी के करीब 80 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस खदान की वजह से इलाके की वन संपदा को नुकसान होने की बात कहते हुए नक्सली इस जगह पर खदान के काम पर विरोध दर्शाते रहे हैं।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement