Advertisement

Representational Pic
नागपुर: आईपीएल मैच के दौरान नाशिक में एक बड़े क्रिकेट सटोरिया गैंग का पर्दाफाश वहां की क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया है. इस गैंग में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच आरोपी नागपुर के बताए जा रहे हैं।साथ ही बिहार के 2 और गोंदिया जिले का एक आरोपी भी शामिल है। कार्रवाई में पुलिस को बेहद तकनीकी रूप से तैयार की गई कॉल कनेक्टर मशीन भी मिली है।
इस मशीन के जरिए कई मोबाइल एक साथ जोड़ कर सट्टे की बोली रिकॉर्ड करने की व्यवस्था की गई थी। मोबाइलों को अलग अलग केबल के जरिए अलग अलग स्पीकर से जोड़ कर रखा गया था। वाइस रिकॉर्ड का डाटा पेन ड्राइव में जमा किया जाता था। इस कार्रवाई में पुलिस ने 79 मोबाइल, 2 पेन ड्राइव, एक टीवी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नागपुर के सटोरियों का पुराना इतिहास भी रहा है।