वी एस एस एस ने सम्मानित किया अपने उत्कृष्ट पदाधिकारियों को
नागपुर , रविवार अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सिंधु भवन वर्धमान नगर में विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।।और महाराष्ट्र टीम के उत्कृष्ट पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल बुके देकर सत्कार किया गया।उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक और महाराष्ट्र महिला टीम की संयोजिका डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने दी।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र महिला टीम महाराष्ट्र युवा टीम पूर्व नागपुर महिला टीम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के हस्ते दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
युवा टीम अध्यक्ष रीथ रूपानी ने बताया कि वरुण देवता झूलेलाल के गीत से सुप्रसिद्ध मंच संचालक और युवा टीम कार्याध्यक्ष डॉ रिचा के कुशल मधुर वाणी में कार्यक्रम की शुरुवात हुई।। मंच पर महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ हीना मुनियार, महासचिव सुनीता जेसवानी कार्यक्रम संयोजक डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी,कार्यकारी सचिव साक्षी थारवानी सचिव विद्या बाखरू, करिश्मा मोटवानी ,मेघा कपूर आमेसर युवा टीम अध्यक्ष रीथ रूपानी कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध महासचिव शिल्पा तलरेजा , पूर्व नागपुर महिला अध्यक्ष अर्चना छाबरिया उपस्तिथ थी। अतिथियों का सत्कार, अनिता नागवानी मुस्कान ठाकुर , रश्मि मोहनानी, रिया रामचंदानी मीत केवलरमानी, आशा लालवानी ,रेणु सेसवानी ,एडवोकेट डिम्पल आनंदानी, सिमरन दारा, निशिता ठाकुर तथा हितिशा मुलतानी, मीत चावला, कोमल चंदवानी, भावना दयानी हेमा मोटवानी दिव्या ग्वालानी ,काजोल नागदेव ,पूनम मोटवानी, निधि सारदा जेनिषा देवनानी, ने किया ।
सवर्प्रथम कार्यक्रम संयोजक डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने प्रस्तावना में योग दिवस की विस्तृत जानकारी देकर महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी द्वारा टीम के कुशल मार्गदर्शन हेतु आभार माना चीफ होस्ट सुनीता जेसवानी तथा टीचर्स आशा लालवानी ,ओशिन , गीता चावला, मुस्कान ठाकुर प्रिया जेसवानी के द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की ।कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने अपनी टीम की भूरी भूरी सराहना कर कहा कि पूरे विश्व और देश मे महाराष्ट्र की टीम प्रथम स्थान पर आ चुकी है जिसका पूरा श्रेय आप को जाता है।।प्रताप मोटवानी के द्वारा मुम्बई केंद्रीय टीम के संस्थापक दादा गोपाल सजनानी अवार्ड डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी , डॉ हिना मुनियार, सुनीता जेसवानी , रीथ रूपानी , डॉ रिचा सुगंध, अर्चना छाबरिया और शिल्पा तलरेजा को दिए गए।इनके अलावा टीम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और शाल पहिना कर सत्कार मोटवानी द्वारा किया गया।।योगा ट्रेनर रेनु सेसवानी, पूनम मोटवानी, कंचन चंदवानी, और आँचल भोजवानी को भी स्मृति चिन्ह शाल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।।नागपुर टीम के महासचिव महेश ग्वालानी का शाल श्रीफल बुके से सत्कार किया गया।।फोटो ग्राफी के लिए चांदनी फ़ोटो स्टूडियो के चीनू जेसवानी का सत्कार मोटवानी ने किया।।डॉ हिना मुनियार , रीथ रूपानी, अर्चना छाबरिया हितिशा मुलतानी साक्षी था रवानी और करिश्मा मोटवानी ने अपने विचार रखे संचालन कुशलता से डॉ रिचा सुगंध ने किया आभार सुनीता जेसवानी ने किया।।।।अंत मे योगा ट्रेनरों द्वारा योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा करवाया।।।वी एस एस एस की विशेष टी शर्ट पहिन कर सभी ने योगा कर मंत्र मुग्ध किया।।।
प्रताप मोटवानी