Published On : Fri, Feb 10th, 2017

मनपा चुनाव के कुछ रोचक पहलू

NMC-Polls
नागपुर:
उल्लेखनीय यह है कि इस बार के नागपुर महानगर पालिका चुनाव में कई उम्मीदवार एक-दूसरे के रिश्तेदार है, तो कई एक-दूसरे के खिलाफ है, तो कई रिश्तेदार जरूर है लेकिन विभिन्न पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मनपा चुनाव लड़ रहे हैं।

जैसे-
– भाजपा विधायक परिणय फुके की पत्नी परिणीता फुके और एनसीपी विधायक प्रकाश गजभिये की धर्मपत्नी सुजाता गजभिये चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा उम्मीदवार रमेश चोपड़े भी विधायक फुके के करीबी रिश्तेदार हैं।
– कांग्रेस के उम्मीदवार विकास ठाकरे, रेखा बाराहाते और नरेश गवांडे करीबी रिश्तेदार हैं।
– भाजपा उम्मीदवार जगदीश ग्वालवंशी ,कांग्रेस उम्मीदवार नितिन ग्वालवंशी व हरीश ग्वालवंशी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
– भाजपा उम्मीदवार अविनाश ठाकरे व विशाखा मोहोड़ रिश्तेदार हैं।
– कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत ढाकने और भारिप की उम्मीदवार मीनाक्षी लोखंडे रिश्तेदार हैं।
– कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय समर्थ और एनसीपी उम्मीदवार अनिल अहीरकर रिश्तेदार हैं।
– उत्तर नागपुर से बसपा को अबतक मनपा में प्रतिनिधित्व देने वाले संजय जैस्वाल और उनकी पत्नी हर्षला जैस्वाल को बसपा ने इस बार उम्मीदवारी देने से नाकार दिया, जिसकी वजह से दोनों निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।
– भाजपा उम्मीदवार प्रवीण दटके और दिव्या धुरडे रिश्तेदार हैं।
– भाजपा का सबसे चर्चित चेहरा मुन्ना यादव परिवार से उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव और उनके छोटे भाई मंगल यादव की पत्नी गीता यादव आमने-सामने हैं।
– भाजपा से श्रद्धा पाठक, रूपा रॉय, विशाखा मोहोड़, नीता ठाकरे, चेतना टांक महापौर की दौड़ में अग्रणी हैं, बशर्ते चुनाव जीत जाएं।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above