Published On : Sat, Dec 16th, 2017

स्वच्छ भारत मिशन के सफलतार्थ ‘कारखाना विभाग’ की अभिनव पहल

Advertisement


नागपुर: प्रधानमंत्री मोदी का ‘स्वच्छ भारत अभियान को प्रत्येक छोटे बड़े शहर सह महानगरपालिकाओं द्वारा सफल बनाने हेतु दिए गए निर्देशों का पालन किए जाने का क्रम जारी है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नागपुर मनपा आयुक्त के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉक्टर प्रदीप दासरवार निरंतर सक्रिय हैं. एक ओर मनपा के सभी ज़ोन प्रमुखों को अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने का सख्त निर्देश दिया गया, जिसे आज तक सफलता नहीं मिली तो दूसरी ओर मनपा वर्कशॉप विभाग ने सर्वप्रथम पहल कर मनपायुक्त का मान रखा. आज शनिवार की सुबह से ही ग्रेट नाग रोड स्थित मनपा वर्कशॉप विभाग परिसर की दीवारों पर स्वच्छता को प्रेरित करती हुई पेंटिंग और परिसर के भीतर साफ़-सफाई के साथ वृक्षारोपण का दृष्य दिखाई दिया.

स्वच्छता अभियान के तहत मनपा को १७ मानकों को पूरा करना है. जिसके आधार पर ग्रेडेशन किया जाएगा. इस ग्रेडेशन के आधार पर केंद्र सरकार का सम्बंधित विभाग पुरस्कृत भी करेंगा. इस अभियान में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए मनपा स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हैं. इसी क्रम में आज वर्कशॉप विभाग प्रमुख के नेतृत्व में ‘ग्रीन एंड क्लीन’ नामक सेवाभावी संस्था ने आज स्वयं खर्च से वर्कशॉप विभाग के बाहरी और कुछ भीतरी दीवारों पर स्वच्छता से सम्बंधित पेंटिंग की. संस्था के प्रमुख संदीप मानकर के अनुसार संस्था के १७ कलाकार इस अभियान में शामिल हैं. अभियान का अधिकांश खर्च अनुमान संस्था ही करती हैं. साथ में पर्यावरण की महत्ता बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण भी करते हैं. संस्था में कुल ७० सदस्य हैं, वह भी सभी श्रेणी के. जो शनिवार-रविवार को संस्था के उद्देश्यपूर्ति के लिए अपना बहुमूल्य समय देते हैं.


संस्था द्वारा प्रत्येक शनिवार को स्कूलों, झोपड़पट्टियों में प्रोजेक्टर द्वारा वर्कशॉप फिर उन्हीं के मार्फ़त आसपास के परिसर में स्वच्छता-पर्यावरण संतुलन संबंधी कार्य किए जाते हैं. वृक्षारोपण में अमूमन निम्बू और आम के पौधों का रोपण किया जाता है.

इनका अनुभव यह है कि सीमेंट सड़कों के निर्माण से शहर का तापमान बढ़ना तय है, जिसे संतुलन करने के लिए प्रचुर मात्रा में वृक्षारोपण जरूरी है.