Published On : Tue, Nov 4th, 2014

बुलढाणा : ज़ख़्मी युवक की मौत, 2 गिरफ़्तार, 1 फरार

Advertisement


बुलढाणा।
घर के सामने पत्थर रखे जाने से इक़बाल चौक पर दो समाज के लोगों के बीच 31 अक्टूबर की दोपहर 12 के करीब हाथापाई हो गई. इसमें एक 30 वर्षीय युवक गंभीर ज़ख़्मी हो गया. जिसे पहले स्थानीय फिर औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ 3 नवम्बर को उसकी मौत हो गई. इसी संदर्भ में शहर पुलिस ने 3 लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. एक आरोपी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है. इसके बाद इक़बाल चौक में तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के अत्यंत भीड़-भाड़ वाले इकबाल चौक में 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के दौरान एक ही समाज के कई बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान कुछ बच्चे शेख साबीर शेख सादिक (25) के घर के सामने पत्थर रखे. शेख साबीर ने घर के सामने पत्थर क्यों रखा, इस छोटी-सी बात को लेकर शेख फईम कुरैशी (30) के साथ वाद-विवाद किया. उसके बाद विवाद मारपीट में बदल गई. और शेख साबीर शेख सादिक, शेख मुजाहिद शेख सदीक व रुक़य्याबी शेख सादिक ने शेख फईम के सिर पर रॉप्टर व धारदार अस्त्रों से वार किये. लोगों द्वारा मध्यस्थता कर झगड़ा ख़त्म किया गया. उसके बाद फईम को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी हालत बिगड़ती देख उसे औरंगाबाद ले जाया गया. 3 दिनों तक मौत से जूझता फईम आखिरकार 3 नवंबर को दम तोड़ दिया. पुलिस ने शेख सबीर, शेख मुजाहिद व उसकी माँ रुक़य्याबी शेख सादिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार किया. वहीं रुक़य्याबी फरार होने में कामयाब रही. मृतक की अन्त्य संस्कार मलकापुर में शाम को कर दिया गया. कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए इक़बाल चौक में फिलहाल पुलिसिया बंदोबस्त किया गया है.

Representational Pic

Representational Pic