Published On : Thu, Sep 14th, 2017

​सपना हुआ सच, भारत की ​पहली ​बुलेट ट्रेन ​ ​प्रोजेक्ट का शिलान्यास ​हुआ ​

Advertisement

अहमदाबाद। आज देश का एक और सपना सच हो गचया। आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये के अहमदाबाद-मुंबई हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया।

मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह देश की पहली बुलेट ट्रेन 508 किमी का फासला 3 घंटे में तय करेगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आधारशिला रखने के बाद भारतीय व जापानी प्रतिनिधिमंडल के बीच एक निवेश शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें जापान विदेश व्यापार संगठन और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बुलेट ट्रेन की क्षमता 750 यात्रियों की होगी। इसके चलने से मुंबई-अहमदाबाद के बीच यात्रा की दूरी सात से घटकर तीन घंटे रह जाएगी।