Published On : Sat, Feb 21st, 2015

नांदगांव खंडेश्वर : भाकपा कार्यकर्ताओं का चक्काजाम

Advertisement


पानसरे के निधन पर फुटा रोष

21 chakkajam
नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती)। भारतीय कम्युनिष्ठ पार्टी के नेता डा. गोविंद पानसरे का पर हुए हमले के बाद हुई उनके  निधन से संतप्त भाकपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोर्चा निकाला. अमरावती-यवतमाल रोड पर चक्काजाम करने के कारण आधे घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही. मोर्चे के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. इसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को निवेदन सौंपा. यह मोर्चा सुनील मेटकर, के नेतृत्व में निकाला गया. मोर्चे में डा. नारायण भगवे, आजाद शिंदे, माधव ढोके, मोरेश्वर वंजारी, विष्णू ठाकरे, रंजना गावनेर, वैशाली राउत, दामोधर धवस सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. इस समय थानेदार एस आर चव्हाण ने पुलिस बंदोबस्त रखा.

आम आदमी पार्टी ने जताया निषेध
डा. पानसरे के निधन पर आम आदमी पार्टी ने भी निषेध जताते हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणविस को एक निवेदन भेजा जिसमें हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. यह निवेदन जिलाधिकारी किरण गिते को सौंपा.