Published On : Thu, Oct 2nd, 2014

कोराडी : बावनकुले को बढ़ता जनसमर्थन

Mauda Rally MLA Bawankule
कोराडी (नागपुर)।  
भाजपा, रिपब्लिकन पार्टी (आठवले), बरिएंम और गोंगपा की युती के उम्मीदवार विधायक चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा क्षेत्र में हर स्तर पर भारी समर्थन मिल रहा है. उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी होने के कारण ही जिला परिषद के मौदा-बाबदेव सर्कल के मतदाताओं का कहना है कि बावनकुले को एक बार और चुनकर दिया जाना चाहिए. विधायक बावनकुले ने प्रचार के दौरान कहा कि कामठी विधानसभा क्षेत्र का स्थानीय उम्मीदवार होने के कारण पिछले दस सालों में उन्होंने अधिकाधिक विकास कार्य किया है. कांग्रेस केवल कोरे आश्वासन देती है और उसे पूरा नहीं करती.

गांधी जयंती के दिन 2 अक्तूबर की सुबह विधायक बावनकुले ने सिंगोरी, नरसाला, कुंभापुर, बाबदेव, बाबदेव कर्मचारी कॉलोेनी, सावरगांव, चांदेमांगली, कोपरा, किरणापुर, नान्हादेवी का दौरा किया. उसके बाद दोपहर से देर रात तक वे ईसापुर, कुंभारी, रहाडी, डहाली, लापका, नवेगांव, कोराड, धामनगांव, केसलापुर, चेहडी, सुकली, माथनी, मौदा आदि गांवों में गए, जहां उनका जगह-जगह पर स्वागत किया गया. बावनकुले के साथ दौरे में जिला परिषद की अध्यक्ष निशाताई सावरकर, भाजपा नागपुर जिला उपाध्यक्ष टेकचंद सावरकर, भाजपा नेता हेमराज सावरकर, भाजपा कामगार नेता नरेश मोटघरे, ईश्वर भागलकर, एकनाथ मदनकर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप दुपारे, मौदा भाजपा तालुका अध्यक्ष चिंतामण सारवे, दलित आघाडी नागपुर के जिलाध्यक्ष सुखदेव मडके, बरिएमं के राजेश गजभिये, गोंगपा के टेकाम आदि शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above