उमरखेड़ (यवतमाल)। उमरखेड़ तालुका के विविध दुकानदार ‘कर’ तो चुका रहे हैं, पर माल पर अंकित मूल्य को निकल कर अधिक पैसा वसूल रहे हैं. ऐसे कारोबार कई ठिकानों में किये जाने से आयकर विभाग तालुका भर में छापा मारकर लोगों को रहत दे. यदि विभाग बड़े पैमाने पर शहर व् तालुका में छापा मारे तो जहाँ आयकर की प्राप्ति होगी वहीं धोखाधड़ी करनेवालों को दबोचा भी जा सकेगा. बताया जा रहा है कि ये व्यापारी ग्राहकों को पंजीकृत रसीद भी नहीं दे रहे हैं. इसलिए आम नागरिकों ने बड़े पैमाने पर विभाग से कार्रवाई करने की माँग कर रहे हैं.
Advertisement









