बुलढाणा। नागपुर-अकोला व खामगांव के आयकर विभाग के अधिकारियों ने शहर के मेहेत्रे अस्पताल में छापा मारा. यह छापा बुधवार दोपहर 4:30 बजे के करीब पड़ा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर-अकोला व खामगांव के आयकर विभाग के अधिकारी एच.के. निकम, विजय कुकडे, आगरकर समेत कुछ अधिकारीयों ने आज दोपहर के समय डा. राहुल मेहेत्रे व डा. पुनम रा. मेहेत्रे के मेहेत्रे अस्पताल में छापा मारा. पश्चात उक्त अधिकारीयों से संपर्क करने पर उन्होंने सर्च शुरू होने का बताया. कागज़ पत्र जांच का काम पूरा होने के बाद कुछ मिलने पर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई. वहीं नियमित जांच होने की जानकारी आयकर विभाग के एच.के. निकम ने दी.
गौरतलब है कि इस दौरान मरीजों से भरा मेहेत्रे अस्पताल आयकर विभाग के अधिकारी आने के बाद खाली किया गया था. इस वजह से कुछ समय मरीजोें को परेशानी उठानी पड़ी.
Representation pic