बुलढाणा। अचानक स्टोव्ह भड़कने से एक महिला गंभीर जख्मी हुई थी. जख्मी अवस्था में उसे यहां के जिल्हा सामान्य रुग्णालय में भर्ती किया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना बुधवार दोपहर के दौरान हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहेती जीन मलकापुर निवासी वनमाला विजय रत्नपारखी घर में खाना बना रही थी. इस दौरान अचानक स्टोव्ह भड़क उठा महिला की साडी को आग ने लपेट लिया. इसमें महिला 56 प्रतिशत जल गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आग को बुझाया तथा गंभीर अवस्था में उसे जिल्हा सामान्य रुग्णालय में भर्ती किया. जहां उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
File pic