नागपुर: मानवाधिकार से जुड़े कार्यो के प्रति समर्पित संस्था अखिल नागरिक कल्याण संस्था का नागपुर में उद्घाटन हुआ। नागपुर के हिंगणा रोड में लगाए गए संस्था के फलक के उद्घाटन के साथ ही संस्था ने अपने सामाजिक कार्यो के आरंभ का भी शुभारंभ किया। राज्य के पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, समाजसेवी पंजू तोतवानी और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज जायसवाल की उपस्थिति में उद्घाटन संपन्न हुआ। इस मौके पर नीरज जायसवाल, अवदेश यादव, आदर्श पटले, तेजस खरडे, अनुभव शर्मा के साथ संस्था से जुड़े अन्य कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Published On :
Mon, May 21st, 2018
By Nagpur Today