Advertisement
गोंदिया। 20 फरवरी को शाम 5 बजे ग्राम शिवाटोला (तांडा) में 2 लाख की लागत से सिमेंट मार्ग तथा शाम 6 बजे हलबी टोला (खमारी) में 2.50 लाख की लागत से मंजूर सिमेंट मार्ग का बांधकाम का भूमिपूजन वि. गोपालदास अग्रवाल के हांतो संपन्न होगा. प्रमुख रूप से कृ. 3 बा.स. संचालक विठोबा लिल्हारे, आशीष नागपुरे, कैलाश साखरे, हेमलता नाईक, लिखिराम मानकर, रामसिंह ककटवार, केवल ऊके, नारायण बिसेन, रोहिणी राहगडाले, तारकेश्वर चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील गोंदिया तालुका कांग्रेस कमेटी ने की है.