Published On : Tue, Sep 27th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

विडियो : पूरे देश में पीएफआई पर हो रही कार्रवाई के मद्देनजर नागपुर स्थित मुख्यालय की सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर- पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार

Advertisement

नागपुर: पूरे भारत में पीएफआई पे हो रही कार्रवाई के मद्देनजर नागपुर के आर एस एस मुख्यालय पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस का विशेष ध्यान आर एस एस के विजयादशमी उत्सव, आरएसएस पथ संचलन, साथ ही साथ दीक्षाभूमि में आयोजित होने वाले धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के लिए पुलिस सचेत हो गई है.

नागपुर स्थित आर एस एस मुख्यालय पर इन दिनों पुलिस की निगरानी काफी ज्यादा है. समय-समय पर पुलिस कमिश्नर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि एटीएस ने कुछ इनपुट दिया है.

Gold Rate
23 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,36,300/-
Gold 22 KT ₹ 1,26,800/-
Silver/Kg ₹ 2,10,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

निश्चित तौर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए और देश में हो रहे डेवलपमेंट को देखते हुए.आर एस एस पर कड़ी नजर एवं कड़ी सुरक्षा रखी गई है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement