10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए
दिग्रस केे मानोरा चौक के बाजोरिया हॉटल में छापा
दिग्रस (यवतमाल)। तहसील के एक ग्राम पंचायत मेंबर को उसके गांव में शुरू अंगनवाड़ी निर्माण कार्य को सुचारू रूप से चलने देने के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. इस आरोपी का नाम फेट्री ग्राम पंचायत के सदस्य रामकृष्ण धनगर (55) है. उसने मानोरा चौक के बाजोरिया हॉटल में यह राशि जैसे ही ली
वैसे उसे पकड़ लिया गया. उसने उक्त ठेकेदार से घटिया सामग्री का प्रयोग निर्माण कार्य में करने का आरोप लगाकर पैसे नहीं दिए तो शिकायत करुंगा, ऐसी धमकी दी थी. जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा और ग्रा.पं. मेंबर पकड़ा गया. यह कार्रवाई डीवार्ईएसपी सतीश देशमुख, पीआई नीतिन लेव्हरकर, नंदकुमार जामकर, अरुण गिरी, प्रकाश शेंडे, गजानन राठोड़, शैलेष ढोणे, अमित जोशी, अनिल राजकुमार, विशाल धलवार, अमोल महल्ले, निलेश पखाले, सुधाकर मेश्राम, भारत चिरड़े, किरण खेड़कर, नरेंद्र इंगोले आदि ने की है.

Representational Pic
