Published On : Tue, Jul 7th, 2020

हिंगना, कुही और मौदा में भाजपा ने किया ‘ भीक मांगो आंदोलन ‘

Advertisement

हिंगना– भाजपा की सरकार में मंजूर किया गया स्थानीय संस्थाओ का करोडो रूपए का निधि सरकार ने स्थगित करने का आरोप लगाने के साथ ही भाजपा ने इसके विरोध स्वरुप वानाडोंगरी नगर परिषद् और हिंगना नगरपंचायत क्षेत्र में ‘ भिक मांगो आंदोलन किया. क्षेत्र के विधायक समीर मेघे और उनके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की ओर से नागरिकों से भीक मांगी गई.

दरअसल भाजपा के शासन में हिंगना, वानाडोंगरी, वाड़ी नगर परिषद् को करोडो रूपए का निधि मंजूर किया गया था. यह निधि महाविकास आघाडी सरकार ने स्थगित कर विकास कामों को रोकने का प्रयास किया है.

इसके साथ ही मौदा में भी भीक मांगो आंदोलन किया गया. यहां पर 4090 रुपए जमा कर यह पैसे सरकार की तिजोरी में जमा करने का निवेदन यहां के नायब तहसीलदार से किया गया है. इसके साथ ही कुही में भी यह आंदोलन किया गया. इस दौरान सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.