Published On : Wed, Jun 30th, 2021

RTE प्रवेश नकारने पर सीधा संपर्क करें कमिटी से पालक

Advertisement

९जुलाई तक मुद्दा बड़ी ।

आज दिनांक 30 जून को पटवर्धन ग्राउंड स्थित UR सीटों में 12 बजे सँभा ली गई ।

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पहली बैठक वेरिफ़िकेशन कमिटी की URC 2 मैं सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता श्री बोरकर उप शिक्षण अधिकारी तथा श्रीमती हरडे सेक्शन ऑफ़िसर ने सदस् यसचिव तथा आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ और पदसीद सदस्य उपस्थित थे सभा में प्रमुख मुद्दे इस प्रकार थे

की आवेदन करते समय पालकों ने जो दस्तावेज़ दिए हैं वो ही वैध माने जाएंगे इसी प्रकार भाड़े पर रहने वाले पलकों को आवेदन करते समय का ही रजिस्टर किराया पत्र देना होगा तथा आय प्रमाण पत्र 20 -21 स्वीकार किया जाएगा सनद रहे कि डोमसाइल प्रमाण पत्र की तथा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है

इसी के साथ बैठक में लॉटरी प्राप्त पालकों द्वारा दस्तावेज़ लेकर शालाओं से संपर्क नहीं होने के विषय में भी चर्चा की गई जिसमें जिन पालकों को शालाओं द्वारा संदेश नहीं आया है वह सीधा समिति से संपर्क कर अपना आवेदन स्वीकृतकरा सकते हैं और शासन द्वारा दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की तिथी नौ जुलाई तक बढ़ा दी गई है।प्राध्यापक अंजुभूटानी ,पल्लवी कोलौटकर ,लक्ष्मी मोजरकर,आरिफ़ पटेल, सचिन कलपांडे,माधवी शिंदे,मुकेश सुखदेव सभा को संबोधित श्रीमती वानखेड़े ने किया ।