आमरण अनशन का सरपंच और महिला बचत गट का इशारा
मलकापुर (बुलढाणा)। तालुका के देवधाबा में अवैध शराब बिक्री हो रही है, जिससे अनेक महिलाओं का संसार बर्बाद हो रहा है. कुछ शराबी पति शराब के लिए पैसे नही देने से महिलाओं को मारपीट कर रहे है. इसलिए गांव के अवैध शराब बिक्री तुरंत बंद करे अन्यथा 30 अप्रैल से उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन करने का इशारा सरपंच, उपसरपंच और आम्रपाली बहु उद्देशीय महिला मंडल ने एक ज्ञापन द्वारा दिया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, देवधाबा में अवैध शराब बिक्री जोरों से शुरू है. शराबी पतियों से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इसके लिए मलकापुर ग्रामीण पुलिस ने शराब बंदी के ठराव समेत शिकायत देकर भी उचित कार्रवाई न होने पर सरपंच निताताई ज्ञानेश्वर सपकाल, उपसरपंच अन्नपूर्णाबाई भगवान इंगले, सिंधुबाई गुणाजी गुरुचल, अध्यक्ष आम्रपाली बहु उद्देशीय महिला बचत गट रेखाताई मोरे, शिलाबाई जाधव, शशिकला बाई इंगले, निर्मलाबाई इंगले, सिंधुबाई गुरुचल आदि आमरण अनशन का इशारा किया है.

File Pic
