Published On : Sun, Sep 2nd, 2018

इमामवाड़ा थाना क्षेत्र गर्द विक्रेता के घर पर छापा

Advertisement

नागपुर: क्राइम ब्रांच की एनडीपीएस सेल ने शनिवार को इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में एक गर्द विक्रेता के घर पर छापा मारा. तलाशी में उसके पास 972 ग्राम गर्द बरामद हुई. बाजार में इसकी कीमत 38 लाख रुपये है. पकड़ा गया आरोपी रामबाग निवासी अशोक जगदीशप्रसाद गुप्ता (40) बताया गया.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि अशोक ने अपने घर में बड़े पैमाने पर गर्द ला रखी है. उसके यहां ग्राहकों का तांता लगा रहता है. खबर मिलते ही पुलिस ने पंचों को साथ लेकर अशोक के घर में छापा मारा. तलाशी में माल पुलिस के हाथ लग गया.

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गर्द को कच्चा हेरोइन कहा जाता है. उसके खिलाफ इमामवाड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

इसके पहले भी अशोक नशीले पदार्थ बेचने के मामले में पकड़ा जा चुका है. उसने इतने बड़े पैमाने पर माल कहां से खरीदा इसका पता लगाया जा रहा है.

डीसीपी संभाजी कदम और एसीपी संजीव कांबले के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर राजेंद्र निकम, अंचल मुदगल, एपीआई दिलीप चंदन, पीएसआई स्वप्निल वाघ, एएसआई विठोबा काले, हेड कांस्टेबल दत्ता बागुल, विनोद मेश्राम, तुलसी शुक्ला, सतीश पाटिल, नितिन सालुंखे, कुंदा जांभुलकर, नितिन मिश्रा, नरेश शिंगणे और रूबीना शेख ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement