Published On : Wed, Sep 17th, 2014

अमरावती : 3.50 लाख की अवैध शराब जब्त

Advertisement


अमरावती। 
आगामी विधानसभा चुनाव के चलते चलाई जा रही नाकाबंदी के दौरान शेंदुरजना घाट पुलिस ने महिंद्रा लोडिंग जीप के साथ 3.50 लाख की शराब जब्त की है. जिसमें 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. शेंदुरजना घाट के थानेदार अशोक लांडे व एपीआई शिरसाठ धनोटी फाटा पर नाकाबंदी मुहिम चला रहे थे, तभी महिन्द्रा लोडिंग जीप क्र. एमएच 26 एड़ी 8034 वहां से गुजर रही थी, जिसे रोककर जीप की जाँच हुई. पहले तो जीप में कुछ नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन पीछे के केबिन के पास ताड़पत्री में शराब की 86 बाक्स छिपा रखे थे.

2 आरोपी गिरफ़्तार
महराष्ट्र में प्रतिबंधिता मानी जाने वाली विदेशी शराब के कुल 86 बाक्स बरामद किये गए. पुलिस ने आरोपी इश्वरसिंह गुलाबसिंह कटोदिया (32) व अवसद नागोराव शंकरकर (23) को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नांदेड के गुरु नगर निवासी है. पुलिस ने जीप, 2 मोबाईल व शराब समेत 8.70 लाख का माल पकड़ा है. विदेशी शराब की इतनी बड़ी खेप कहां जा रही थी, और कहां से यह शराब आई थी, इस बारें में पुलिस जांच कर रही है. यह कार्रवाई सुनील उड़ाके, अश्विन नवले, राजेश इरपाते, मंगेश पेठे ने की.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above