Published On : Wed, Sep 17th, 2014

मलकापुर : कार से साढ़े 66 लाख की राशि बरामद

Advertisement


तीन लोग भी हिरासत में, चर्चाओं का बाजार गर्म

मलकापुर (बुलढाणा)। मलकापुर शहर की यातायात पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान एक मारुति आॅल्टो कार से संदेहास्पद रूप से 66 लाख 46 हजार 913 रुपए बरामद किए हैं. 16 सितंबर को शाम 6 बजे के आसपास राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 स्थित नांदुरा नाके के पास ये गाड़ी पकड़ी गई. पुलिस ने इस राशि के साथ ही गाड़ी में बैठे तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच, शहर में इस राशि को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हाल में चुनाव की आचार संहिता लागू हुई है. चर्चाओं का सुर इसी को लेकर जारी है. शहर पुलिस के एपीआई दीपक बलवी और यातायात शाखा के प्रमुख निलेश पुंडे को वाहनों की जांच के दौरान कार क्रमांक एमएच 31 ईए 2411 की डिक्की में 66 लाख 46 हजार 913 रुपए मिले. कार में नितिन दिवाकर अल्ती (38) नागपुर, आनंद माणिकराव मेश्राम (29) नागपुर और स्वप्निल प्रकाश जुमडे (38) नागपुर को हिरासत में लिया.

तीनों ने पूछताछ में बताया कि ये राशि पैनकार्ड क्लब लि. कंपनी की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनी की सेबी जांच चल रही है, जिससे कंपनी का बैंकिंग व्यवहार बंद है. इसलिए वे लोग पिछले महीने में जमा रकम लेकर जा रहे हैं. इस बीच, आचार संहिता को देखते हुए इस राशि के संबंध में उल्टी-सीधी चर्चाओं का दौर चल पड़ा है. जांच एपीआई वलवी कर रहे हैं.

File pic

File pic