Advertisement
नागपुर: नागपुर आरपीएफ ने परिसर में अवैध तरीक़े से वाहन पार्क करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की है. नागपुर स्टेशन के यार्ड एरिया में आकस्मिक रेड किया गया, जहां रेल कर्मचारियों द्वारा नागपुर स्टेशन के सिक-पिट लाईन, प्लेटफार्म के मुम्बई छोर तथा पार्सल कार्यालय की ओर करीबन 54 मोटर सायकल, स्कूटर को रेलवे यार्ड में अवैध रुप से पार्क किया हुआ पाया.
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा के निर्देशन व निरीक्षक वी.एन.वानखेडे के आदेशानुसार द्वारा सभी वाहन मालिकों के खिलाफ रेल अधिनियम 159 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement