Published On : Sat, Aug 2nd, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

Illegal Rooftop Club? विदेशी डांसर, हुक्का पार्टी… पुलिस जांच जारी!

Advertisement

नागपुर: एक तरफ़ जहां नागपुर पुलिस ‘ऑपरेशन थंडर’ के तहत शहरभर में अवैध क्लब्स और हुक्का पार्लर्स पर शिकंजा कस रही है, वहीं देव नगर जैसे रिहायशी इलाके में खुले एक नए रूफटॉप क्लब में विदेशी लड़कियों के डांस का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन फिर सवालों के घेरे में है।

इस वायरल वीडियो में दो ‘गोरे रंग की’ महिलाएं मंच पर उत्तेजक कपड़ों में परफॉर्म करती नज़र आ रही हैं और दर्शकों की भीड़ उन्हें चियर कर रही है। मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डीसीपी बोले: “गेस्ट बताया गया डांसर नहीं, पर जांच जारी”

नागपुर टुडे से बातचीत में ज़ोन 1 के डीसीपी ऋषिकेश रेड्डी ने बताया, “रोमियो लेन क्लब की जिन लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है, उन्हें क्लब संचालकों ने गेस्ट बताया है, पर जांच अभी जारी है और नतीजे सामने लाए जाएंगे।”

अब सवाल ये है कि अगर ये महिलाएं विदेशी नागरिक हैं, तो क्या उन्हें भारत में कार्यक्रम करने की अनुमति थी? क्या उनके पास वैध वीज़ा था या ये पूरा मामला कुछ और ही है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nagpur Today News (@nagpur_today)

रूफटॉप क्लब्स पर कड़ी चेतावनी
इस घटनाक्रम ने महाराष्ट्र में रूफटॉप बार और क्लब्स की वैधता को लेकर बहस छेड़ दी है। डीसीपी ऋषिकेश रेड्डी ने स्पष्ट कहा, “महाराष्ट्र में किसी भी रूफटॉप पर शराब परोसने की अनुमति नहीं है। एक हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ रूफटॉप को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन हमने सख्त रुख अपनाते हुए सभी रूफटॉप को बंद करने और फर्श स्तर पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई रूफटॉप संचालित होता पाया गया, तो हम पुलिस स्तर पर रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को भेजेंगे, क्योंकि लाइसेंस नागपुर महानगरपालिका द्वारा जारी किए जाते हैं।”

फिलहाल पुलिस जांच जारी है। रोमियो लाने क्लब में विदेशी महिलाओं की मौजूदगी, अवैध रूप से रूफटॉप पर आयोजन, और अन्य बड़े प्रतिष्ठानों में हुक्का परोसने जैसे मामलों ने शहर की कानून व्यवस्था और प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement
Advertisement