Published On : Sat, Sep 9th, 2017

मनपा शाला की जगह में विधायक निधि से समाज भवन का अवैध निर्माण

Advertisement

नागपुर: मध्य नागपुर स्थित दाजी मनपा शाला की जगह में विधायक निधि से समाज भवन का अवैध निर्माण और संस्था के नाम पर करोड़ों की स्कूल को हड़पने की योजना की ओर ध्यानाकर्षित करने हेतु गत दिनों मनपायुक्त आश्विन मुद्गल से नागपुर जनसेवा विकास परिषद् का शिष्टमंडल मिला।इस शिष्टमंडल में परिषद् के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक भोला बैसवारे,पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष रविंद्र पैगवार प्रमुख थे.

शिष्टमंडल के अनुसार उक्त स्कूल के उपयोग के लिए मंजूर स्कूल इमारत में समाज भवन का बांधकाम नहीं किया जा सकता है.लेकिन सभी नियम-कानून को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया गया है.उक्त अवैध कृत में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाये।उक्त स्कूल को किराये पर देते वक़्त भी नियमों का उल्लंघन किया गया है.किराये पर चलाने वाली संस्था का किराया बढ़ा कर वर्ष २०१० में ११५०६२० रूपए किया गया लेकिन सत्तापक्ष के दबाव में किराया बढ़ाने का मामला दबा दिया गया.

शिष्टमंडल में हसमुख सागलानी,भूषण दड़वे,मोहन मरोड़े,राजाभाऊ चिलाटे,सुखदेव निनावे,देवानंद अम्बागड़े,दीनानाथ खरबीकार,प्रकाश गौरकर,दिलीप गाँधी,देवराव निमजे,राजू वानखेड़े आदि उपस्थित थे.