Published On : Thu, Feb 8th, 2018

इग्नू विद्यार्थियों को देगा जनवरी सेशन के लिए 15 फरवरी तक अप्लाई करने का मौका

Advertisement

ignou
नागपुर: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी सेशन के लिए अप्लाई करने का स्टूडेंट्स को फिर से मौका दिया है. अब स्टूडेंट्स 15 फरवरी तक 150 से ज्यादा कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को लेट फीस भी नहीं देनी होगी. कोर्स की फीस ऑनलाइन दी जा सकती है. स्टूडेंट्स बैचलर्स, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा सभी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं . सभी कोर्स की जानकारी वेबसाइट ignou.ac.in से ली जा सकती है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू ) ने दिसंबर टर्म में हुए सभी विषयों के एग्जाम के लिए रिजल्ट भी जारी कर दिया है .

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसे छात्र जो किसी विषय में इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह फाइनल ग्रेड या मार्क्स कार्ड जारी होने के छह महीने के भीतर ऐसा कर सकते हैं. इंप्रूवमेंट के तहत परीक्षा देने के लिए छात्रों को 750 रुपए प्रत्येक कोर्स की दर से चुकाना होगा .