Published On : Tue, Mar 3rd, 2020

‘ मोदी भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश ‘शांत’ हो जाएगा : राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक

Advertisement

नागपुर– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए मंगलवार को कहा कि अगर मोदी ‘भक्त’ सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश शांत हो जाएगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘सोच रहा हूं कि इस रविवार से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ दूं. आप सभी को आगे इसकी जानकारी दूंगा.’ इस पर राकांपा के मुख्य प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि मोदी का फैसला देशहित में होगा.

मलिक ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कल मोदीजी ने संकेत दिया कि वह रविवार से सोशल मीडिया छोड़ना चाहते हैं. कुछ नेता भी (सोशल मीडिया) छोड़ने की बात कह रहे हैं. अगर सभी भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश शांत हो जाएगा.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी जी का फैसला देशहित में होगा. हम इसका स्वागत करेंगे. मोदी जी फैसला लीजिए.’

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने कहा कि वह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करेंगी. अमृता ने ट्वीट किया, ‘कभी कभी छोटे निर्णय हमारा जीवन बदल देते हैं मैं अपने नेता के बताए रास्ते का अनुसरण करूंगी.’

Advertisement
Advertisement