Advertisement
नागपुर: उत्तर नागपुर के भाजपा के उमेदवार डॉ.मिलिंद माने की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान भाजपा पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस जनसंपर्क यात्रा में नागरिकों की ओर से भरपूर प्रतिसाद दिया गया. डॉ.माने का जगह जगह पर स्वागत किया गया.
प्रभाग क्रमांक 7 बुद्धा नगर परिसर में इस जनसंपर्क यात्रा में शिवनाथ पांडे, निशांत शर्मा, नियाज अली, सागर तिवारी, डाॅ.सादिक, विराग राऊत, सीमा गवली, शिल्पा शर्मा, गोलू दमके, अनुप सोनवने, पुष्पा नरवरिया, मीना नितनवरे समेत सैकड़ो नागरिक भी शामिल हुए थे.
Advertisement